· सड़कों को सुदृढ़ किए जाने पर जोर:
सार्वजनिक निर्माण में गांवों को ग्रेवल रोड से जोड़ा जाएगा। 250 से 500 वाली आबादी वाले गांवों को इससे जोड़ा जाएगा। विश्व बैंक के सहयोग से 1000 गांवों को फायदा पहुंचाया जाएगा। राज्य मार्गों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। 2036 किलोमीटर लंबे मे मेगा हाईवे बनाए जाएंगे। इनमें कोटपूतली-नीमकाथाना, भरतपुर-अलवर-बहरोड़, मथुरा-भरतपुर, मथुरा-भरतपुर, चौमूं-रेनवाल, रावतसर-हिसार, केकड़ी-देवली, रेवाड़ी सीमा से लक्ष्मणगढ़, जालौर से देवधर आदि शामिल। 2600 किलोमीटर की जिला सड़कों को भी अच्छा बनाया जाएगा। इनमें ज्यादातर जिले शामिल होंगे।
· चिकित्सा क्षेत्र में भी कई घोषणाएं:
मेडिकल कॉलेजों में विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। राज्य में 25 प्राइमरी हेल्थ सेंटर को सीएचसी में बदला जाएगा। साथ ही 120 नए पीएचसी खोले जाएंगे। इनके अलावा 300 नए सब चिकित्सा सेंटर खोले जाएंगे। अस्पतालों में 100 बैड वाले वार्ड बढ़ाए जाएंगे। उप जिला अस्पतालों में 30-30 बैड वाले वार्ड बनेंगे। साथ ही सेटेलाइट व अन्य अस्पतालों में 20-20 बैड वाले वार्ड खोले जाएंगे।
साथ ही जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में औषधी जांच प्रयोगशाला बनाई जाएंगी। क्रिटिकल केयर यूनिट्स भी बनेंगी। लिंग परीक्षण पर रोक के लिए राज्य स्तरीय टास्क फोर्स गठित की जाएगी। इसके अलावा अस्पतालों के लिए 120 नए पद सृजित किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेजों में आपातकालीन मेडिकेयर यूनिट बनेंगी। जननी सुरक्षा के तहत सभी कॉलेजेज व अस्पतालों में 400 महिला व 300 शिशु सहयोगिनियों की भर्ती होगी।
साथ ही जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में औषधी जांच प्रयोगशाला बनाई जाएंगी। क्रिटिकल केयर यूनिट्स भी बनेंगी। लिंग परीक्षण पर रोक के लिए राज्य स्तरीय टास्क फोर्स गठित की जाएगी। इसके अलावा अस्पतालों के लिए 120 नए पद सृजित किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेजों में आपातकालीन मेडिकेयर यूनिट बनेंगी। जननी सुरक्षा के तहत सभी कॉलेजेज व अस्पतालों में 400 महिला व 300 शिशु सहयोगिनियों की भर्ती होगी।
महत्वपूर्णघोषणाएँ
हर पंचायत को मानिटरिंग के लिए कंप्यूटर
100 से कम आबादी वाली ढाणियों और 300 तक आबादी वाले गांवों में भी बिजली
नागौर लिफ्ट कैनाल परियोजना के लिए 431 करोड़
लिंग परीक्षण रोकने के लिए टास्क फोर्स
नागौर नावां के गांवों में पेयजल के लिए 125 करोड़
दस लाख गरीब ग्रामीणों को तीन साल में आवास16 करोड़ की लागत से खोले जाएंगे पुस्तकालय
आरपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे
जोधपुर और कोटा में आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे
आठवीं कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र को विशेष लर्निंग लैपटाप दिया जाएगा़
महत्वपूर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस गुना बढ़ेगी, प्रथम पुरस्कार पाने वालों को सरकार की ओर से 50 हजार मिलता था, अब मिलेगा 5 लाख
अलवर, सीकर, पाली, नागौर में खेल संकुल की स्थापना
करौली में कबड्डी एकेडमी की स्थापना होगी
कोटा में नौकायान एकडेमी व जैसलमेर में बासकेट बाल एकेडमी की स्थापना होगी
No comments:
Post a Comment