IF YOU WANT TO GIVE US ANY SUGGESTION FOR GIVING YOU MORE THEN PLEASE COMMENT US
we are regularly bringing general knowledge in easy way to you so keep in touch only on aasangk.blogspot.com

Monday, March 26, 2012

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2012 में की घोषणा

·         सड़कों को सुदृढ़ किए जाने पर जोर:
                            सार्वजनिक निर्माण में गांवों को ग्रेवल रोड से जोड़ा जाएगा। 250 से 500 वाली आबादी वाले गांवों को इससे जोड़ा जाएगा। विश्व बैंक के सहयोग से 1000 गांवों को फायदा पहुंचाया जाएगा। राज्य मार्गों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। 2036 किलोमीटर लंबे मे मेगा हाईवे बनाए जाएंगे। इनमें कोटपूतली-नीमकाथाना, भरतपुर-अलवर-बहरोड़, मथुरा-भरतपुर, मथुरा-भरतपुर, चौमूं-रेनवाल, रावतसर-हिसार, केकड़ी-देवली, रेवाड़ी सीमा से लक्ष्मणगढ़, जालौर से देवधर आदि शामिल। 2600 किलोमीटर की जिला सड़कों को भी अच्छा बनाया जाएगा। इनमें ज्यादातर जिले शामिल होंगे।   
·         चिकित्सा क्षेत्र में भी कई घोषणाएं:
                                                 मेडिकल कॉलेजों में विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। राज्य में 25 प्राइमरी हेल्थ सेंटर को सीएचसी में बदला जाएगा। साथ ही 120 नए पीएचसी खोले जाएंगे। इनके अलावा 300 नए सब चिकित्सा सेंटर खोले जाएंगे। अस्पतालों में 100 बैड वाले वार्ड बढ़ाए जाएंगे।  उप जिला अस्पतालों में 30-30 बैड वाले वार्ड बनेंगे। साथ ही सेटेलाइट अन्य अस्पतालों में 20-20 बैड वाले वार्ड खोले जाएंगे।
 
साथ ही जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में औषधी जांच प्रयोगशाला बनाई जाएंगी। क्रिटिकल केयर यूनिट्स भी बनेंगी। लिंग परीक्षण पर रोक के लिए राज्य स्तरीय टास्क फोर्स गठित की जाएगी। इसके अलावा अस्पतालों के लिए 120 नए पद सृजित किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेजों में आपातकालीन मेडिकेयर यूनिट बनेंगी। जननी सुरक्षा के तहत सभी कॉलेजेज अस्पतालों में 400 महिला 300 शिशु सहयोगिनियों की भर्ती होगी।   
 
   महत्वपूर्णघोषणाएँ
*      जयपुर को पाउटर मिल्क प्लांट और सुमेरपुर(पाली) को कैटल मिल्क प्लांट
*      विद्यार्थी मित्रों के मानदेय में 25 फीसदी बढोती, 1 जुलाई 2012 से लागू
*      आईआईटी और आईआईएम में प्रवेश पर गरीब छात्रों को एक लाख की फीस पर पचास हजार की छूट
*      सड़कों के लिए करोड़ों का प्रावधान
*      राजस्थान लोकसेव गारंटी आयोग बनेगा
हर पंचायत को मानिटरिंग के लिए कंप्यूटर
*      नई पवन ऊर्जा नीति
100 से कम आबादी वाली ढाणियों और 300 तक आबादी वाले गांवों में भी बिजली
*      भीलवाड़ा, बूंदी और अलवर को चंबल नदी का पानी
नागौर लिफ्ट कैनाल परियोजना के लिए 431 करोड़
लिंग परीक्षण रोकने के लिए टास्क फोर्स
नागौर नावां के गांवों में पेयजल के लिए 125 करोड़
*      1 लाख तक की आय वाले दंपतियों को 1000 रुपए का चिकित्सा अनुदान
*      निसंतान दपंतियों को 20 हजार रुपए का चिकित्सा अनुदान
दस लाख गरीब ग्रामीणों को तीन साल में आवास16 करोड़ की लागत से खोले जाएंगे पुस्तकालय
*      कोटा में ट्रिपल आईटी खोलने के लिए 100 एकड़ भूमि की जाएगी आवंटित
*      अल्पसंख्यकों को आईआईटी में प्रवेश पर 1 लाख रुपए के पुनर्भरण और एक हजार रुपए मकान किराए की घोषणा
आरपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे
*      आईआईटी, पीईटी, पीएमटी की कोचिंग के लिए कोटा में कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे, एससी-एसटी के छात्रों को कोचिंग दी जाएगी
जोधपुर और कोटा में आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे

*      अलवर, भरतपुर, कोटा और बारां में एससी की छात्राओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे
*      आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी
आठवीं कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र को विशेष लर्निंग लैपटाप दिया जाएगा़
*      राजकीय और इंजीनियरिंग कालेज में इंग्लिश लैंग्वेज लैब बनाई जाएगी
*      साथ ही राजकीय कालेजों में इंग्लिश बुक्स लाइब्रेरी
महत्वपूर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस गुना बढ़ेगी, प्रथम पुरस्कार पाने वालों को सरकार की ओर से 50 हजार मिलता था, अब मिलेगा 5 लाख
अलवर, सीकर, पाली, नागौर में खेल संकुल की स्थापना
*      उदयपुर में खेल स्टेडियम बनेगा
करौली में कबड्डी एकेडमी की स्थापना होगी
कोटा में नौकायान एकडेमी जैसलमेर में बासकेट बाल एकेडमी की स्थापना होगी
*      20 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी
 
*      10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की घोषणा 
*      250 से 500 वाली आबादी वाले गांवों को सड़कों को जोड़ा जाएगा
*      2036 किलोमीटर लंबे मेगा हाईवे बनाए जाएंगे, इनमें कोटपूतली-नीमकाथाना, भरतपुर-अलवर-बहरोड़, मथुरा-भरतपुर, चौमूं-रेनवाल, रावतसर-हिसार, केकड़ी-देवली, रेवाड़ी सीमा से लक्ष्मणगढ़, जालौर से देवधर आदि शामिल। 
*      राज्य में 25 प्राइमरी हेल्थ सेंटर को सीएचसी में बदला जाएगा। साथ ही 120 नए पीएचसी खोले जाएंगे।
*      300 नए सब चिकित्सा सेंटर खोले जाएंगे, अस्पतालों में 100 बैड वाले वार्ड बढ़ाए जाएंगे।
 

now get your achivment with us on competitionpapers material